लोहरदगा, जुलाई 26 -- लोहरदगा, संवाददाता।पूर्व राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा है कि पिछड़ी जाति की एकता और उचित आरक्षण हमारी प्राथमिकता है। शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में कांग्रेस ओबीसी सेल द्वारा आयोजित भागीदारी न्याय महासम्मेलन में कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू भी शरीक हुए। धीरज ने कहा कि ओबीसी वर्ग की समान भागीदारी को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पिछड़ी जाति के विकास के लिए हम सदैव तत्पर हैं। देश में जातीय जनगणना करानी चाहिए। जिसके तहत 50 प्रतिशत आरक्षण सीमा को समाप्त करना चाहिए। पिछड़ी जाति के महिलाओं को विशेष लाभ मिलना चाहिए। जिसके द्वारा पिछड़ा वर्ग का सामाजिक और आर्थिक विकास संभव होगा। लेकिन केंद्र में बैठी मोदी सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल मे...