छपरा, फरवरी 17 -- गड़खा, एक संवाददाता । पूर्वी मंडल बीजेपी द्वारा सोमवार को जननायक व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की 37 वीं पुण्यतिथि मिर्जापुर में मनाई गई। मंडल अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि कर्पूरी जी पिछड़ा समाज और गरीबों के सच्चे अर्थों में मसीहा थे। वह हमेशा कांग्रेस की नीतियों के खिलाफ लड़ते रहे जिसके कारण आपातकाल में उन्हें देश छोड़कर भागना पड़ा। कर्पूरी ठाकुर स्वतंत्रता सेनानी भी थे। बिहार में मंडल कमीशन लागू करके उन्होंने पिछड़ा समाज को मुख्य धारा में लाने का काम किया। समारोह को कृष्ण कुमार सिंह, राकेश सिंह, राजेश सिंह, श्रीनिवास सिंह, सुभाष ठाकुर, भिखारी ठाकुर, अमरनाथ ठाकुर, भरत दास, नागेंद्र ठाकुर, हरेंद्र ठाकुर, जीतन कुमार ठाकुर व अन्य ने संबोधित किया।...