रांची, फरवरी 11 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। मूलवासी सदान मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद ने पिछड़ा वर्गों के किए जा रहे सर्वेक्षण में अनियमितता व फर्जीवाड़ा का आरोप लगाया है। इसे लेकर उन्होंने मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा है कि सर्वेक्षण में घोर अनियमितता की बात सामने आ रही है। यह पिछड़ा वर्ग समुदाय के अधिकारों से खिलवाड़ करने जैसा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि कार्मिक विभाग ने 2019 में सभी उपायुक्तों को एक पत्र लिखकर पिछड़ा वर्ग के सर्वेक्षण की जानकारी मांगी थी। सरकार को चाहिए कि यह जानकारी ले कि उस पत्र के आलोक में पिछड़ी जातियों की जनसंख्या का सर्वेक्षण हुआ है या नहीं? यदि नहीं हुआ है, तो क्यों नहीं हुआ? इस पर उदासीनता बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की...