संतकबीरनगर, जून 22 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में शादी अनुदान समिति (पिछड़ा वर्ग) की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कुल वार्षिक लक्ष्य 1200 के सापेक्ष 137 पात्र आवेदन को भुगतान करने हेतु सहमति प्रदान की गई। इसके बाद जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा करते हुए समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने विभाग से संबंधित कार्यों, योजनाओं को समय से पूर्ण करते हुए विकास कार्यों की प्रगति को पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। जिससे जनपद की रैंकिंग बेहतर बनी रहे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, जिला विद्यालय निरीक्षक हरि...