लखनऊ, मई 28 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष राजेश वर्मा ने पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप में कटऑफ की बाध्यता समाप्त करने के निर्देश बुधवार को दिए। वह अपने कार्यालय में पिछड़ा वर्ग विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप मिलने में आने वाली दिक्कतों पर बैठक कर रहे थे। राजेश वर्मा ने छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति योजनाओं को अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए हेल्प डेस्क बनाई जाए ताकि विद्यार्थी किसी भी तरह की समस्या के दौरान मदद ले सकें। उन्होंने कहा कि जैसे अनुसूचित जाति और जनजाति के सभी विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दी जाती है, ठीक उसी तरह सभी पिछड़ा वर्ग विद्यार्थियों को भी मिले। प्राप्तांक के आधार पर कटऑफ की बाध्यता समाप्त की जाए। बैठक में आयोग को सूचित किया गया कि वित्तीय वर्ष 20...