संतकबीरनगर, जून 20 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। पिछड़ा वर्ग बेरोजगार युवक, युवतियों के लिए निःशुल्क ओ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना संचालित की जा रही है। यह जानकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रवीश चंद्र ने दी। इसके लिए इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण एवं उनकी वार्षिक आय एक लाख से कम होना अनिवार्य है। इसके अलावा प्रशिक्षणार्थी की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इच्छुक पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी www.obccomputertraining.upsdc.gov.in पर 14 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के बाद उसक प्रिन्ट आउट प्राप्त कर समस्त अभिलेखों, विवरणों पासपोर्ट साइज दो फोटो, आय, जाति, आधार व अन्य शैक्षिक अभिलेख को स्वप्रमाणित करते हुए, उसकी समस्त हार्डकॉपी दो प्रतियों में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में जमा करें। 14 जुलाई शाम छह ...