गढ़वा, अगस्त 7 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी सूरज गुप्ता ने बुधवार को डीसी से मुलाकात कर कई ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की है। उन्होंने बालिका उच्च विद्यालय कैंपस में बने पिछड़ा वर्ग बालिका छात्रावास को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है। उन्होंने आवेदन देकर कहा है कि पिछड़ा वर्ग के बालिका के लिए बने छात्रावास कई वर्ष पहले से निजी कॉलेज के कब्जे में है जबकि जिले भर से पिछड़ा वर्ग के लड़कियों को पढ़ाई लिखाई में भारी असुविधा हो रही है। अगर छात्रावास को खाली करा कर पिछड़ा वर्ग की लड़कियों को दी जाए तो जिला मुख्यालय में रहकर उन्हें अपना भविष्य गढ़ने में सहूलियत होगी। भाजपा नेता ने डीसी से गढ़वा थाना के सामने नीलांबर पीतांबर पार्क को भी विस्तार करते हुए सौंदर्यीकरण की मांग किया है। उ...