जमशेदपुर, फरवरी 24 -- जमशेदपुर।पूर्वी सिंहभूम जिले के पिछड़ा वर्ग के बीएड कक्षा के विद्यार्थियों ने सत्र 203-24 की छात्रवृत्ति नहीं मिलने की शिकायत सोमवार को उपायुक्त से मिलकर की। उन्होंने आरोप लगाया कि कल्याण विभाग भी 2717 छात्रों को छात्रवृत्ति दिलाने में रुचि नहीं ले रहा है। उनका आरोप कि बीते नवंबर माह में एक बार जिला कल्याण पदाधिकारी ने विभाग से उनकी छात्रवृत्ति के लिए आवंटन मांगा था, हालांकि आज तक आवंटन जारी नहीं किया गया है। वे इस बात से परेशान हैं कि उनकी परीक्षा हो चुकी है और उन्होंने फीस जमा नहीं किया है। इसके कारण उनके कॉलेज कह रहे कि फीस जमा नहीं हुई तो रिजल्ट रोक दिया जाएगा। ऐसे में उनके लिए आगे नामांकन कराना या नौकरी के लिए आवेदन करना मुश्किल हो जाएगा। उनकी बातें सुनने के बाद उपायुक्त अनन्य मित्तल ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे...