लखनऊ, दिसम्बर 1 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को कंप्यूटर प्रशिक्षित करने के लिए चलाए जाने वाले सीसीसी और ओ-लेवल कोर्स प्रदेश भर में एक साथ 15 दिसंबर से शुरू होंगे। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने इसके लिए संशोधित समय सारिणी जारी कर दी है। विभाग के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि सभी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारियों को आदेश जारी किए गए हैं कि वे योजना का प्रचार-प्रसार करें ताकि एक भी पात्र युवा इस योजना के लाभ से वंचित न रहे। पिछड़ा वर्ग निदेशक डॉ. वंदना वर्मा ने बताया कि संशोधित कार्यक्रम के मुताबिक प्रशिक्षणार्थी चार दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे। जिलों में इनका सत्यापन करके 9 दिसंबर तक पात्रों का चयन किया जाएगा और चयनितों की सूची 13 दिसंबर तक जारी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...