गिरडीह, जनवरी 24 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य नरेश वर्मा ने कहा कि पिछड़ा वर्ग की समस्याओं को लेकर आयोग गंभीर है। क्षेत्र में जाने पर ऐसी समस्याएं सामने आ रही है कि पिछड़ा वर्ग के लोगों का काम नहीं हो रहा है। राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को सरकारी कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ रहा है। वर्मा ने कहा कि जिन लोगों का काम नहीं हो रहा है और परेशान हैं, वे आयोग को लिखित शिकायत करें। उनकी समस्याओं का निष्पादन कराया जाएगा। उक्त बातें नरेश वर्मा ने शुक्रवार को न्यू सर्किट हाउस गिरिडीह में प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि जिनका काम नहीं हो रहा है वे यदि आयोग को लिखित शिकायत करेंगे तो आयोग इस पर संज्ञान लेगा और संबंधित अधिकारी को नोटिस किया जाएगा। शिकायत मिलने पर आयोग संबंधित अधिकारी से पूछ सके...