हरिद्वार, जून 26 -- हरिद्वार, संवाददाता। पिछड़ा वर्ग कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष सुनील सैनी ने रोशनाबाद के विकास भवन के सभागार में समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा विभाग की संचालित योजनाओं, लाभार्थियों की संख्या एवं व्यय की गई धनराशि की जानकारी दी गई। उपाध्यक्ष ने अधिकारियों से कहा कि समाज सेवा से जुड़े इस विभाग की जिम्मेदारियों को समयबद्ध रूप से पूरा किया जाए। साथ ही विकास खण्ड एवं तहसील स्तर पर प्रचार-प्रसार के लिए शिविर आयोजित किए जाएं। वृद्धावस्था पेंशन के तहत सभी पात्र व्यक्तियों के आवश्यक दस्तावेज 59 वर्ष 6 माह की आयु में तैयार कर लिए जाएं, ताकि 60 वर्ष पूर्ण होते ही पेंशन स्वीकृत की जा सके। बैठक में भाजपा के विभिन्न मोर्चों के पदाधिकारीगण व समाज कल्याण विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी ...