धनबाद, सितम्बर 8 -- धनबाद झारखंड आंदोलनकारी जगत महतो ने वार्ड 25 के पार्षद पद को ओबीसी कोटे में करने की मांग की है। जगत महतो ने रविवार को सर्किट हाउस में पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी यादव से मिलकर इससे संबेधित ज्ञापन सौंपा। उनके साथ प्रतिनिधिमंडल में समाजसेवी वासुदेव यादव भी मौजूद थे। जगत महतो ने कहा कि पिछले 40 वर्षों से 25 नंबर वार्ड जनरल के कोटे में है जबकि यहां 60 प्रतिशत वोट की आबादी ओबीसी की है। बताया कि आयोग के अध्यक्ष जानकी यादव ने प्रक्रिया के माध्यम से उचित करवाई का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...