रांची, जुलाई 28 -- खूंटी, प्रतिनिधि। राज्य के सात जिलों में नगर निकायों में ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) और ईबीसी (अत्यंत पिछड़ा वर्ग) के लिए आरक्षण पूरी तरह से समाप्त कर दिए जाने के खिलाफ सोमवार को खूंटी में जोरदार आवाज उठाई गई। खूंटी दौरे पर पहुंचे झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव को इस मुद्दे पर एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व खूंटी विधायक के प्रतिनिधि कमलेश महतो ने किया। परिसदन में आयोग अध्यक्ष और सदस्यों से मुलाकात कर प्रतिनिधिमंडल ने आरक्षण शून्य किए जाने को संविधान प्रदत्त सामाजिक न्याय के अधिकारों का हनन बताया। साथ ही कहा कि यह फैसला राज्य के पिछड़े वर्ग के युवाओं के भविष्य के साथ बड़ा अन्याय है। ओबीसी समुदाय में व्यापक असंतोष है : महतो इस मौके पर कमलेश महतो ने कहा कि सात जि...