शामली, अगस्त 31 -- शिक्षक के घर में घुसकर मारपीट करने एवं झूठा मुकदमे में जेल भेजने के मामले में आयोग ने तत्कालीन भौराकलां प्रभारी एवं वर्तमान में शामली कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कसाना समेत लगभग 18 पुलिस कर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कानूनी कार्रवाई की संस्तुति की है। पिछड़ा वर्ग आयोग ने मुजफ्फरनगर व शामली के एसपी को पत्र भेजा है। मामला भौराकलां थाने के अंतर्गत सिसौली है जहां के सेवानिवृत्त शिक्षक ने पिछड़ा वर्ग आयोग में पुलिसकर्मियों पर घर में घुसकर मारपीट एवं झूठा मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने का आरोप लगाया था। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के समक्ष भौराकलां थानाक्षेत्र के सिसौली कस्बे के निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक आचार्य बंधु ने भौराकला थाना पुलिस पर घर में घुसकर मारपीट एवं झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने का आरोप लगाया है। आयोग में एसपी मुजफ्फरनगर...