गिरडीह, जुलाई 11 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के रांची स्थित कार्यालय में आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष सह बड़कागांव के पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव एवं सदस्य नरेश वर्मा ने कार्यभार ग्रहण किया। आयोग के सदस्य सचिव के के सिंह एवं अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष एवं सदस्य ने कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर आयोग के सदस्य नंदकिशोर मेहता एवं लक्ष्मण यादव उपस्थित रहे। उन्होंने भी दोनों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। गुरुवार को कार्यभार ग्रहण समारोह में रामगढ़ विधानसभा की विधायक ममता देवी, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति मथारू, रांची जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ राकेश किरण महतो, झामुमो के रांची जिला अध्यक्ष मुश्ताक आलम, बजरंग महतो, रवींद्र वर्मा...