सिमडेगा, फरवरी 25 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। परिसदन भवन में सोमवार को पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य नंदकिशोर मेहता की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्ड में की गई गणना के संबंध में जानकारी ली गई। बैठक में वार्ड के लोगों ने जाति प्रमाण पत्र के संबंध में बातें रखी। टीम ने जिले में विभिन्न पदों पर संविदाकर्मियों,बाह्यश्रोत की नियुक्ति,चौकीदार बहाली आदि में पिछड़ों की संख्या की जानकारी देने की बात कही। नगरपालिका चुनाव में पिछड़े वर्ग के मतदाताओं के संबंध में भौतिक सत्यापन करने के लिए आयोग की टीम पहुंची। बैठक के पश्चात टीम द्वारा वार्ड नंबर 4,वार्ड नंबर 12 तथा वार्ड नंबर 9 एवं 1 के मतदाताओं से मिलकर सर्वे में किये गए पूछताछ के संबंध में जानकारी ली। सभी वार्डों के मतदाताओं ने बताया कि लोग मतदाता सूची में नाम मिलान के साथ ...