मेरठ, अगस्त 2 -- मेरठ/जानीखुर्द। उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश पाल और सदस्य रमेश गौड कश्यप ने जानी खुर्द में कश्यप समाज के लोगों पर हुए जानलेवा हमले की निंदा की है। शुक्रवार को उन्होंने पीड़ितों से मिलकर न्याय का भरोसा दिलाया। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने आयोग को जानकारी दी कि प्रकरण में पांच के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। यह भी बताया कि तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। जानीखुर्द निवासी श्रीपाल कश्यप की शिकायत का राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने संज्ञान लिया। आयोग उपाध्यक्ष सूर्यप्रकाश पाल और सदस्य रमेश गौड़ कश्यप, प्रमोद सैनी, अशोक कुमार की टीम शुक्रवार को जांच के लिए पहुंची। आरोप है कश्यप समाज के लोगों पर गांव के अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने मामूली कहासुनी पर जानलेवा हमला किया था। आय...