जामताड़ा, सितम्बर 8 -- सोमवार को जिला परिषद भवन में पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव ने अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने शिक्षा अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी विद्यालयों में बच्चों के नामांकन की स्थिति पर रिपोर्ट मांगी। उन्होंने कहा कि कई निजी विद्यालय अधिनियम के अनुरूप नामांकन प्रक्रिया का पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में पूरे मामले की समीक्षा आवश्यक है। आयोग अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत पात्र बच्चों का नामांकन सुनिश्चित कराया जाए और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...