कोडरमा, जुलाई 17 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर निकाय में पिछड़े वर्गों को आरक्षण देने की पात्रता निर्धारण को लेकर पिछड़ा राज्य आयोग की टीम गुरुवार को कोडरमा पहुंचेगी। टीम का नेतृत्व आयोग के अध्यक्ष प्रो. जानकी यादव करेंगे। शुक्रवार की सुबह 10 बजे परिसदन में बैठक आयोजित की जाएगी। इसके बाद अपराह्न 1 बजे कोडरमा नगर निकाय क्षेत्र का भ्रमण किया जाएगा। वहीं, शाम तीन बजे टीम जयनगर क्षेत्र का निरीक्षण करेगी। टीम में अध्यक्ष के अलावा सदस्य नंदकिशोर मेहता, लक्ष्मण यादव, नरेश वर्मा और अवर सचिव मो. मजहर हुसैन शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...