कोडरमा, सितम्बर 14 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। झारखंड सरकार के पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष और पूर्व बरकट्ठा विधायक जानकी प्रसाद यादव ने शनिवार को गिरिडीह से बरकट्ठा जाते समय बंधन चौक पर रुके, जहां उन्हें जेएमएम कार्यकर्ताओं ने फूल माला से स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें क्षेत्र की जर्जर सड़क व्यवस्था और अन्य समस्याओं के बारे में अवगत कराया। इस दौरान उनको समस्याओं से अवगत कराया गया। इस सभी समस्याओं का समाधान जल्द किया जाएगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि वे डीसी से बात कर अंचल और प्रखंड कार्यालय के कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात करेंगे, ताकि जनहित में सुधार हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...