लोहरदगा, अगस्त 12 -- लोहरदगा, संवाददाता। झारखंड पिछड़ा आयोग की टीम सदस्य नन्द किशोर मेहता की अगुवाई में मंगलवार को लोहरदगा में पिछड़ा वर्ग के विकास और कल्याण से जुड़े सरकारी कार्यों की समीक्षा करेगी। सोमवार को लोहरदगा परिसदन पहुंचने के बाद मीडिया से बात करते हो उन्होंने कहा कि उपायुक्त सहित सभी अधिकारियों के साथ पूर्वाहन 10:30 बजे बैठक के बाद क्षेत्र भ्रमण करेंगे। नगर निकाय में पिछड़े वर्ग को आरक्षण देने के लिए पात्रता निर्धारण हेतु इनका दौरा है। जिले में दूर तो दूर हुए सर्वेक्षण, पिछड़ा वर्ग की आर्थिक सामाजिक शैक्षणिक और राजनीतिक स्थिति के अध्ययन और अन्य मामलों की समीक्षा करेंगे। राज्य आयोग ने इसे लेकर जिला प्रशासन को दिशा निर्देश जारी किया है। नंदकिशोर मेहता ने कहा कि वह पिछड़ा वर्ग के लिए सरकार की हर योजना शत प्रतिशत गुणवत्ता के साथ पू...