जहानाबाद, जुलाई 3 -- अरवल निज संवाददाता। बिहार सरकार के पिछड़ा अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री हरि सहनी के अरवल पहुंचने पर सर्किट हाउस में भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी के नेतृत्व में एनडीए के नेताओं के द्वारा फूलों के गुलदस्ता एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री ने कहा कि सभी एनडीए के नेता कार्यकर्ता पूरी तत्परता के साथ एनडीए के मजबूती के लिए क्षेत्र में कार्य करें एवं जनता के बीच में रहकर केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार के विकास कार्य के बारे में बताएं ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में 225 सीट जीतने का लक्ष्य हर हाल में पूरा करें। इसमें एनडीए के नेता कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम है । एनडीए के सभी नेता कार्यकर्ता पूरी ईमानदारी एव तत्परता के साथ एनडीए के म...