पूर्णिया, जून 3 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राज्य सरकार की सराहनीय पहल के तहत पूर्णिया जिले की पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग से आने वाली छात्राओं के लिए शिक्षा के क्षेत्र में नई उम्मीद की किरण जगी है। पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण विभाग द्वारा जिले में छात्राओं को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से एक विशेष विद्यालय एवं छात्रावास की व्यवस्था की गई है, जिससे बालिकाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ आवास और भोजन की सुविधा भी मुफ्त में उपलब्ध कराई जा रही है। यह विशेष विद्यालय बैद्यनाथ कल्याण छात्रावास के निकट सरकारी भवन में संचालित हो रहा है, जबकि छात्रावास की व्यवस्था कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, पूर्णिया के परिसर में की गई है। यहां कक्षा 6वीं से 12वीं तक की पढ़ाई की व्यवस्था की गई है। कुल 520 छात्राओं के लिए नामांकन की व्यवस्थ...