बस्ती, दिसम्बर 30 -- बस्ती, निज संवाददाता। मंडलायुक्त अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मासिक मण्डलीय समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में हुई। आयुक्त ने मण्डल में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं एवं निर्माण कार्यों की विभागवार समीक्षा की गयी। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि शासन के प्राथमिकता वाले योजनाओं का क्रियान्वयन गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं समयबद्धता से सुनिश्चित किया जाय। जनहित से जुड़े विकास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता स्वीकार नहीं की जाएगी। आयुक्त ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, जल निगम, नियोजन, पंचायतीराज, पंचम वित्त राज आयोग, पर्यटन, लोकनिर्माण, लोक शिकायत, यूपी सीएलडीएएफ, कृषि एवं सहकारिता सहित संचालित विकास योजनाओं के प्रगति की विस्तार से समीक्षा हुई। उन्होंने यह भी कहा कि जिन परियोजनाओं...