गिरडीह, मई 17 -- बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के धनवार-सरिया मुख्य मार्ग पर डबरी में गांव से महज 200 मीटर की दूरी पर लगे पिच प्लांट के जहरीली धुआं से ग्रामीण सहित बच्चे बीमार हो रहे हैं। सरिया-धनवार मुख्य सड़क से 100 मीटर की दूरी पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय डबरी एवं 200 मीटर की दूरी पर डबरी गांव है। सड़क बनाने वाली आरएनएस कम्पनी ने सरिया और राजधनवार में काम लिया है परन्तु प्लांट बिरनी में रखा है। दरबारी महतो, रविन्द्र महतो, बसन्त कुमार महतो, गुरुचरण राय, विकास कुमार, उषा देवी, संगीता कुमारी, निशा कुमारी एवं प्रमिला देवी ने बताया कि प्लांट से इतना धुआं निकलता है कि पूरे गांव में दिन में ही अंधेरा हो जाता है। पूरे घर में अंदर-बाहर काले धुएं की परत बैठ जाती है। खाना यदि खुला रहा तो उसके ऊपर काली परत जम जाती है। सारा कुछ ढंक कर रखना पड़ता है। बावजूद...