नई दिल्ली, जुलाई 31 -- इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पांचवां व आखिरी टेस्ट टेस्ट लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। यह मैच शुरू होने से पहले ही काफी चर्चा में रहा है। इंग्लैंड की टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है, मेजबान टीम को सीरीज जीताने के लिए अब मैदान के बाहर से जोर लगाया जा रहा है। दरअसल, मैच से पहले गौतम गंभीर की पिच क्यूरेटर के साथ झड़प हुई और अब मैच के दौरान अंपायर कुमार धरमसेना इंग्लैंड की मदद करते हुए नजर आए। श्रीलंका अंपायर अपने एक एक्शन की वजह से इस समय भारतीय फैंस के निशाने पर हैं। यह भी पढ़ें- भारत ने रचा इतिहास, एक सीरीज में अपना सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा यह घटना भारतीय पारी के 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर घटी। जोश टंग की आग उगलती यॉर्कर गेंद का साई सुदर्शन के पास कोई जवाब नहीं था। गेंद उनके पैर पर सीधा लगन...