बागपत, जून 11 -- पिचोकरा गांव में श्मशान और कर्बला स्थल मार्ग में लंबे समय से जलभराव की समस्या की जांच करने राजस्व विभाग की टीम पुलिसफोर्स के साथ मौके पर पहुची और समाधान कराया। ग्रामीणों ने जलभराव की समस्या के संबंध में एसपी बागपत को प्रार्थना पत्र दिया था। मंगलवार को कानूनगो सूर्यप्रताप, हल्का लेखपाल मंजीत कौशिक ,लेखपाल विरेन्द्र बैंसला, मुकुल कुमार और थाना पुलिस ने मौके पर पंहुचकर समस्या का निरीक्षण किया और ग्राम प्रधान शगुफ्ता के पति प्रधान प्रतिनिधि कासिम से मार्ग से शीघ्र ही जलभराव की समस्या का समाधान कराने के निर्देश दिए। इसके बाद राजस्व विभाग की टीम ने दरकावदा गांव में दो सरकारी चकरोड और नालियों को कब्जा मुक्त कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...