बेगुसराय, मार्च 10 -- बेगूसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। होली का उत्साह शहर की गलियों, सड़कों और बाजारों में सिर चढ़कर बोल रहा है। बस, ऑटो और सड़क किनारे लगी छोटी-छोटी दुकानों में चारों तरफ जोगिरा सा रा रा... की धुन सुनाई दे रही है। दुकानों पर पिचकारियों व रंग गुलाल की खरीदारी करने लोगों की भीड़ उमड़ रही है। शहर में किन्नर समुदाय का एक समूह पारंपरिक अंदाज में ढोलक की थाप पर नाचते-गाते हुए लोगों से बधाइयां मांगते दिखाई दे रहा है। उनके रंग-बिरंगे कपड़े, चेहरे पर मुस्कान और होली की शुभकामनाओं के साथ उनके गीत-संगीत लोगों को मोह रहे हैं। शहर में हर ओर होली की रौनक नजर आ रही है। खासकर बच्चों में सुपरमैन वाली मास्क और पिचकारियों की जबरदस्त मांग देखी जा रही है, जो बाजार में आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। वही कपड़ों की दुकान पर भी काफी भीड़ उभर रही ह...