नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- आजकल बदलती लाइफस्टाइल, धूप, हार्मोनल बदलाव और गलत स्किन केयर के कारण पिगमेंटेशन और डार्क स्पॉट्स की समस्या आम हो गई है। महंगे केमिकल ट्रीटमेंट्स कुछ समय के लिए असर दिखाते हैं, लेकिन लंबे समय में त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। ऐसे में आयुर्वेदिक उपाय सुरक्षित और भरोसेमंद माने जाते हैं। न्यूट्रिशनिस्ट श्वेता शाह के अनुसार, मंजिष्ठा (Manjistha) आयुर्वेद की एक शक्तिशाली जड़ी-बूटी है जो खून को साफ करने और त्वचा को भीतर से डिटॉक्स करने में मदद करती है। आयुर्वेद में इसे वर्ण्य कहा गया है, यानी यह त्वचा के रंग और टेक्सचर को बेहतर बनाती है। नियमित रूप से मंजिष्ठा लेप लगाने से डार्क स्पॉट्स हल्के पड़ते हैं, पिगमेंटेशन कम होता है और स्किन टोन धीरे-धीरे समान दिखने लगता है।क्या है मंजिष्ठा लेप? मंजिष्ठा लेप एक आयुर्वेदिक ...