चतरा, सितम्बर 24 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र के बकुलिया पुल के समीप मंगलवार की देर शाम की बताई जा रही है। एक पिकअप वाहन और मोटरसाईकिल के बीच टक्कर में मोटरसाईकिल सवार महिला की मौत हो गयी है। मृतक महिला की पहचान सिमरिया थाना क्षेत्र के उरूब गांव निवासी जामुन गंझु की 26 वर्षीय पत्नी सबीता देवी के रूप में हुई है। लोगों ने बताया कि महिला अपने पति के साथ पत्थलगड्डा के साप्ताहिक बाजार से सिमरिया के उरूब गांव घर लौट रही थी। इसी दौरान पिकअप वैन जिसपर बकरी लदा था काफी तेज गति से पत्थलगड्डा के बाज़ार की आर से आ रहा था, इसी क्रम में वैन तेज गति से निकलने के क्रम में मोटरसाइकिल सवार दंपति को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में सबिता बुरी तरह से ज़ख्मी हो गई थी, घायलावस्था में उसे एम्बुलेंस से सिमरिया रेफरल अस्पताल भेजा गया। जहां ...