नई दिल्ली, मई 25 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पिक एंड ड्रॉप सेवा पूरी तरह चरमरा गई है। ऐसे में अगर आप ट्रेन पकड़ने के लिए ऐन वक्त पर यहां पहुंचते हैं, तो आपको कई तरह की दुश्वारियों का सामना करना पड़ सकता है। बेतरतीब खड़े वाहनों के कारण रोजाना लगने वाले लंबे जाम के कारण आपकी ट्रेन भी छूट सकती है। कैब-ऑटो चालकों की मनमानी के कारण पैदल निकलना भी मुश्किल होता है। सुरक्षा को लेकर भी यहां खास इंतजाम नजर नहीं आते। वाहन बिना जांच के बेरोकटोक स्टेशन बाहर तक आ-जा रहे हैं। रोजाना की तरह रविवार को भी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर ऐसा ही नजारा देखने को मिला। अजमेरी गेट की ओर से स्टेशन से परिसर में प्रवेश करने के लिए पहले जहां यात्रियों को दो से तीन मिनट लगते थे। वहीं, अब 30 से 40 मिनट लग रहे हैं। व्यस्ततम समय में यह अवधि ...