जहानाबाद, दिसम्बर 20 -- शिक्षक संगठनों ने निकाला मार्च, डीईओ और डीपीओ का पुतला फूंका अपनी जायज मांगों को पूरा न करने का लगाया आरोप, 26 से होगा अनिश्चितकालीन धरना जहानाबाद, नगर संवाददाता। बिहार शिक्षक संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर डीईओ और डीपीओ स्थापना का पुतला दहन किया गया। शिक्षक नेताओं ने डीईओ और डीपीओ के तानाशाही रवैया, उच्च अधिकारी को गुमराह करने तथा गलत सूचना देने, जायज मांगों को पूरा न करने का आरोप लगाया। उंटा मोड़ से शिक्षक मार्च करते हुए हॉस्पिटल मोड़ पहुंचे जहां, पुतला दहन किया गया। पुतला दहन करने के उपरांत सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने 12 दिसंबर तक शिक्षकों की सभी प्रकार के समस्या के निराकरण का आदेश दिया था। लेकिन कोई काम नहीं हुआ।मध्य विद्यालय श्री विगहा रतनी फरीदपुर के रसोइयों का...