महाराजगंज, जुलाई 27 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। गर्मी और उमस के बीच शाम होते ही नगर पालिका सिसवा के कई मोहल्लों में लो-वोल्टेज हो जा रही है। दिन में फर्राटा भर रहे पंखे और कूलर रेंगने लग रहे हैं। इतना ही नहीं बल्ब उजाला देना बंद कर दे रहे हैं। इमरजेंसी लाइट से लोगों को घर रोशन करना पड़ रहा है। लो-वोल्टेज के चलते बिजली उपकरण शो-पीस बनकर रह जा रहे हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई से लेकर कीचन का कार्य प्रभावित हो जा रहा है। नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार के मीराबाई नगर, सेनानी नगर, महाराणा प्रताप नगर, चित्रगुप्त नगर, शिवाजी नगर, शास्त्री नगर और सरदार पटेल नगर में शाम होते ही लो-वोल्टेज हो जा रहा है। सेनानी नगर निवसी हरिशंकर सिंह, मीराबाई नगर सभासद अश्वनी कुमार रौनियार, शिवाजी नगर सभासद जितेंद्र कुमार वर्मा, सरदार पटेल नगर निवासी सभासद अभिमन्यु चौर...