बांका, जुलाई 18 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर बांका पथ पर छतहरा गांव के समीप गुरुवार को पिक अप वैन के धक्के से बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायल चालक बांका विजयनगर के अभय कुमार के भाई कुंदन कुमार ने बताया कि उनके भाई किसी काम से बाइक से अमरपुर आए थे तथा यहां से अपने घर वापस लौट रहे थे। उन्हें सूचना मिली कि छतहरा गांव के समीप पहुंचते ही पिक अप वैन ने उनके भाई को धक्का मार दिया है। वह तुरंत बांका से अमरपुर के लिए निकले। इधर घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल से एंबुलेंस भेज कर घायल युवक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया जहां डॉ ज्योति भारती ने उनका प्राथमिक उपचार किया तथा उनकी स्थिति गंभीर देख उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...