साहिबगंज, मई 23 -- बरहेट। थाना क्षेत्र के फूलभंगा गांव में एक पिक अप वैन की चपेट में आकर बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चुटिया गांव का धनेश्वर तुरी (40),उसका बेटा गरीब तुरी(10), राजीव तुरी (45) फूलभंगा गांव शादी में ढोल बजाने जा रहे थे। इसी क्रम में फूलभंगा गांव के पास विपरीत दिशा से एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने आकर जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक चालक धनेश्वर तुरी व सवार बाइक सहित गिर गये। पिक अप वैन मौके से फरार होने का प्रयास किया। जिसे फूलभंगा गांव के शरीफ अंसारी ने महुआ टांड़ के पास पकड़ लिया। इसके बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। शरीफ अंसारी ने थाना को सूचना देकर अपनी गाड़ी से तीनों घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट लाकर इलाज कराया। घटना में धनेश्वर तुरी को गंभीर चोट को देखते बेहतर इलाज के लिए...