बांका, जुलाई 11 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर के इंग्लिश मोड़ शंभूगंज पथ पर बाजा मोड़ के समीप पिक अप वैन एवं ट्रक की टक्कर में पिक अप वैन के चालक एवं खलासी जख्मी हो गए। घायल खलासी मो जफर ने बताया कि वह अपने गांव फुल्लीडुमर प्रखंड क्षेत्र के सादपुर से गाड़ी लेकर अमरपुर बाजार आ रहे थे। बाजा मोड़ के समीप पहुंचते ही सामने से आ रहे ट्रक ने अनियंत्रित होकर उनकी गाड़ी में धक्का मार दिया जिसमें वह एवं चालक मो मुजफ्फर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उनका प्राथमिक उपचार किया तथा चालक की स्थिति गंभीर देख उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया। इस घटना में पिक अप वैन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया तथा ट्रक चालक अपनी गाड़ी लेकर भाग निकला।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...