नई दिल्ली, मई 7 -- पहलगाम में हुआ आतंकवादी हमले का बदला लेता हुए भारतीय सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकियों के नौ ठिकानों पर मिसाइल से हमले किए। इन हमलों में 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। पूरे देश में इस जवाबी कार्रवाई को लेकर खुशी की लहर है। लोग जश्न मना रहे हैं। इस जवाबी कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक्स पर लिखा- पिक्चर अभी बाकी है... आपको बता दें कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए सख्त जवाबी कार्रवाई में मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किये, जिनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ भी शामिल ...