कानपुर, दिसम्बर 15 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। शहर में पहली बार पिकलबाल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ, जिसमें कार्तिकेय गर्ग व रिया गर्ग विजेता बने। कानपुर रॉयल पिकल पावरप्ले टूर्नामेंट कानपुर रॉयल राउंड टेबल 384 और कानपुर रॉयल लेडीज सर्कल 216 के संयुक्त प्रयास से आयोजित हुआ। प्रतियोगिता में शहर 69 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। पुरुष एकल वर्ग में कार्तिकेय गर्ग विजेता रहे और अरुण उप विजेता बने। महिला एकल वर्ग में रिया गर्ग विजेता रहीं। उन्होंने फाइनल मुकाबले में निकिता गुप्ता को हराया। पुरुष वर्ग की युगल स्पर्धा में यश मल्होत्रा व नमन गर्ग की जोड़ी विजेता रही, जबकि सिरजन सिंह सलूजा और राघव भाटिया की जोड़ी उपविजेता रही। समापन व पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि अपर पुलिस आयुक्त अतुल कुमार श्रीवास्तव ने सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।...