लखनऊ, जुलाई 1 -- वन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ अरुण कुमार सक्सेना ने मंगलवार को कुकरैल पिकनिक स्पॉट में पीपल, बरगद और नीम के पौध रोप कर वन महोत्सव की शुरुआत की। उन्होंने पिकनिक स्पॉट में योग प्वाइंट और ओपेन जिम का भी अनावरण किया। उन्होंने कहा कि योग प्वाइंट और ओपेन जिम यहां आने वाले सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा। इस कार्यक्रम में मौजूद लोगों से मंत्री ने कहा कि वह भी कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करें और पर्यावरण को बढ़ावा दें। उन्होंने स्कूली बच्चों को सहजन के पौधे भी बांटे। इसके अलावा वन महोत्सव के मौके पर वीरांगना अवंतीबाई महिला चिकित्सालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षण डॉ रेणु सिंह व लखनऊ के डीएफओ सितांशु पांडेय ने एक नवजात शिशु के माता-पिता को ग्रीन गोल्ड बर्थ सर्टिफिकेट व पुष्प गुच्छ ...