बोकारो, जनवरी 1 -- नए वर्ष के आगमन पर गुरुवार को जिले के सभी पिकनिक स्पॉट पर भारी भीड़ के मद्देनजर चुस्त दुरुस्त पुलिस व्यवस्था की गई थी एसपी हरविंदर सिंह के आदेश से सभी पिकनिक स्पॉट पर पुलिस फोर्स ने गश्ति किया और मुस्तैदी बनाए रखा। हरला इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम स्वयं पूरी टीम के साथ बरबाघाट, दामोदर समेत खंडाला पार्क में विधि व्यवस्था की निगरानी में लगे रहे। हरला चुकी बीएसएल के घनी आबादी वाला आवासीय कॉलोनी है, ऐसे में डीजे व ड्रंक एंड ड्राइव को लेकर पूरे दिन पेट्रोलिंग पार्टी एक्टिव रही। इंस्पेक्टर ने मोहला कमेटी को भी एक्टिव मोड पर रखा था, ताकि किसी भी संभावित घटना की तत्काल सूचना मिल सके। डायल 112 की सूचना पर भी हरला पुलिस मुस्तैद रही। हर सूचना पर त्वरित कार्रवाई से आम नागरिकों का हरला पुलिस पर भरोसा बढ़ा है। इधर सिटी डीएसपी आलोक रंजन भी...