मुंगेर, दिसम्बर 26 -- मुंगेर, निज संवाददाता। नववर्ष के मौके पर लोग परिवार के साथ पिकनिक स्पॉट और पर्यटक स्थलों पर पिकनिक का आनंद मनाने पहुंचते हैं। पिकनिक स्पॉट और पर्यटक स्थलों पर नववर्ष के मौके पर जुटने वाली भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा के दृष्टिकोण से सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया है। एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि गंगटा के भीमबांध, खड़गपुर के झील, जमालपुर के कालीपहाड़ी, बरियारपुर के ऋषिकुंड, सहित सभी पिकनिक स्पॉट और पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया है। सभी जगह मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में महिला और पुरुष बल की तैनाती की गई है। इसके अलावा क्यूआरटी की भी तैनाती की गई है। सभी थानों में तैनात डायल 112 की पुलिस भी लगातार पिकनिक स्पॉट के आस पास गश्त करेगी। पिकनिक स्पॉट और पर्यटक स्थलों पर भीड़ के कारण जाम की समस्या उत्पन्न नहीं...