गिरडीह, जनवरी 1 -- बगोदर, प्रतिनिधि। अंग्रेजी महीने का नया साल का पहला दिन आज है। इस मौके पर प्रखंड के विभिन्न पिकनिक स्पॉटों पर सैलानियों की भीड़ उमड़ती है। उनके द्वारा पिकनिक मनाए जाते हैं एवं मौज-मस्ती की जाती है। ऐसे में भीड़ - भाड़ के बीच कुछ असमाजिक तत्व के लोग भी होते हैं जिनके कारनामे से समाज के लोगों को परेशानियां होती है। ऐसे में वैसे तत्वों पर नजर रखने के लिए प्रशासन मुस्तैद रहेगा। खंभरा स्थित इको पार्क में साल के अंतिम दिन में भी सैलानियों की भीड़ उमड़ी हुई थी। सैलानियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यहां प्रशासन मुस्तैद दिखा। एसडीपीओ धनंजय कुमार राम ने बताया कि नववर्ष के मौके पर इको पार्क खंभरा में सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। सैलानियों की सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने को लेकर पुलिस टीम यहां नियुक्त रहेगी। उन्हो...