घाटशिला, दिसम्बर 25 -- गालूडीह। गालूडीह स्वर्णरेखा बराज डैम में पिकनिक को लेकर 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक काफी संख्या में भीड़ भाड़ देखी जाती हैं लेकिन इस बार पर्यटक गंदगी और सफाई की कमी को देखकर रास्ता बदल रहे हैं। गालूडीह बराज डैम सहित पिकनिक स्थल गंदगी से भरा हुआ है । पर्यटक पिकनिक मनाने आ कर वापस लौट जा रहे हैं पर्यटक जगह जगह गंदगी देखकर व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं।कई जगह- जगह जंगल झाड़ी भी है शौचालय के आस पास सहित भीतर गंदगी और झाड़ी भरा हुआ है। इसको लेकर बराज डिविजन को लेकर उदासीनता साफ नजर आ रहा है।बता दें कि गालूडीह बराज डैम पर्यटकों के लिए घुमने सहित पिकनिक मनाने का स्पोट स्थल माना जाता है।स्वर्णरेखा डैम के किनारे पिकनिक मनाने के लिए उपयुक्त जगह है। इसके साथ ही साथ जगह फैला हुआ है जिसके चलते पर्यटक सहित पिकनिक मनाने वाले को अपन...