सिमडेगा, जनवरी 3 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि।प्रकृति की सुंदरता के मामले में सिमडेगा जिला बेहद समृद्ध है। नए वर्ष को लेकर जिले के सभी पर्यटक स्‍थल तैयार हो गए। वहीं जिले के सभी पर्यटक स्‍थल भी बाहें फैलाकर लोगों का स्‍वागत करने को तैयार थी। ताकि सैलानी पर्यटक स्थल पहुंच कर नव वर्ष का सेलेब्रेट कर सके। ठेठईटांगर प्रखंड के घुमरी सहित अन्य पर्यटक स्थलों में लोग जश्न के बाद गंदगी छोड़कर चले गए। वहीं सैलानियों के द्वारा पर्यटक स्थलों में दोना, पत्तल, प्लास्टिक के गिलास, पॉलिथिन को बिखेर कर छोड़ दिए है। जश्न मनाने वालों ने पर्यावरण का भी ख्याल नहीं रखा। बोलबा के दनगददी में बिखरा पड़ा है कचड़ा बोलबा प्रखंड के दनगददी पर्यटक स्थल में भी चारों ओर गंदगी का अंबार देखा गया। सैलानी पिकनिक मनाने के बाद थार्मोकॉल के समानों को वहीं बिखेर दिए हैँ। जिससे गंद...