कोडरमा, दिसम्बर 27 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। जिले का प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में तिलैया डैम में सैलानियों की भीड़ उमड़ने लगी है। नये साल के जश्न में महज चार दिन रह गये हैं, मगर इसको लेकर लोगों में उमंग व उत्साह 15 दिन पूर्व से शुरू हो गया है। तिलैया डैम समेत इसके आसपास के क्षेत्र उरवां व जवाहर घाट के आसपास काफी संख्या में दूसरे जिलों के लोगों को यहां सैर-सपाटा व पकनिक मनाने के लिए पहुंच रहे हैं। बता दें कि कोडरमा जिले का तिलैया डैम यहां के लोगों के लोगों के लिए प्रमुख पर्यटन स्थल व पिकनिक स्पॉट के रूप पहली पसंद है। यहां केवल कोडरमा हीं दूसरे जिले व प्रदेश के लोग भी पहुंचते हैं। वैसे तो यहां सालों पर पर्यटकों का आना-जाना लगता है, मगर क्रिसमस व नये साल पर यहां हजारों की संख्या में लोग पिकनिक, घुमने-फिरने व वोटिंग का आनंद लेने पहुंचते हैं।...