हजारीबाग, जनवरी 2 -- झारखंड के हजारीबाग जिले में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां पिकनिक पर आए दो दोस्तों में लड़ाई हो गई और देखते ही देखते लड़ाई जानलेवा हो गई। ओक दोस्त ने तलवार निकालकर दूसरे दोस्त की हत्या कर दी। इस घटना में एक और युवक को चोटें आई हैं। गंभीर हालत में घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामला हजारीबाग के लोहसिंघना थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी चौक के पास का है। नए साल की रात को करीब 11 बजे मंडई के रहने वाले शम्भू राणा के साथ उसके दोस्त पिकनिक पर थे। इस दौरान शम्भू राणा की दोस्तों के साथ किसी बात को लेकर लड़ाई शुरू हो गई। इस दौरान एक दोस्त ने तलवार निकालकर शम्भू राणा पर हमला कर दिया। इस हमले में शम्भू गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल शम्भू की मौत हो गई। इस घटना में एक और युवक को गंभीर चोटें आई हैं। युवक को अस्पता...