बक्सर, दिसम्बर 23 -- पटना का प्लान ----- नववर्ष मां के चरणों में फूल, नारियल, चुनरी और प्रसाद अर्पित करते हैं पूजा-अर्चना, आरती और जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय फोटो संख्या-33 कैप्सन- बाइपास रोड स्थित काली मंदिर। बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के बाइपास रोड स्थित काली माता मंदिर परिसर लोगों के लिए आस्था के साथ पिकनिक स्पॉट के रूप में भी प्रसिद्ध है। शहरवासी प्रत्यके साल के पहले दिन अपने परिवार, सगे-संबंधियों और मित्रों के साथ नगर देवी मां काली के दरबार में दर्शन-पूजन व माथा टेक पूरे साल सुख, शांति और समृद्धि की कामना करते हैं। शहर के बीचों-बीच स्थित आस्था का प्रमुख केंद्र मां काली मंदिर परिसर नए साल पर श्रद्धालुओं से गुलजार हो उठता है। नव वर्ष पर यहां श्रद्धालुओं की भीड़-भाड़ के बीच लजीज व्यंजनों वाले दुकानदारों से पूरा परिसर पटा रहत...