मिर्जापुर, जुलाई 1 -- अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद। वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर अहरौरा के घाटमपुर गांव के पास मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर में टकराने से दो लोग जख्मी हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों युवक को वाराणसी रेफर कर दिया गया है। बाइक सवार लखनिया दरी पिकनिक मनाने जा रहे थे। देहात कोतवाली क्षेत्र के पंडितपुर गांव निवासी 18 वर्षीय गुलाब पुत्र रामकुमार और 20 वर्षीय अखिल कुमार दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर अहरौरा लखनिया दरी पिकनिक मनाने के लिए निकले। सुबह लगभग दस बजे जैसे ही अहरौरा के घाटमपुर गांव के पास पहुंचे। तभी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर में टकरा गई। हादसे में बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गए। घटनास्थल पर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों...