गुमला, नवम्बर 10 -- गुमला प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय के आर्दशनगर ढोढरी टोली निवासी 14 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुजूर की मौत रविवार को गुमला-बसिया प्रखंड अंतर्गत जोलो नदी में डूबने से हो गई। यह रविवार अपराहन करीब 1.30 बजे की है। अभिषेक कुजूर नोट्रेडम स्कूल के 8वीं कक्षा का छात्र था। उसके पिता राजेश उरांव सरकारी स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। जानकारी के मुताबिक राजेश उरांव के परिवार के सदस्यों के साथ पिकनिक मनाने जोलो नदी जट पहुंचे थे। उनके 14 वर्षीय पुत्र अभिषेक की नदी में डूबने से मौत होने से कुछ ही पलों में हंसी-खुशी का माहौल मातम में बदल गया। जानकारी के अनुसार पिकनिक के दौरान नदी तट पर आनंद लेते हुए सभी नदी किनारे फुटबॉल खेल रहे थे। खेल खत्म होने के बाद सभी लोग नदी में नहाने उतर गए। इसी दौरान अभिषेक अचानक गहरे पानी में चला गया और तेज ब...