झांसी, अगस्त 6 -- झांसी, संवाददाता सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है। मंगलवार दोपहर पहुज डैम पिनकिन मनाने गए दो युवक नहाते वक्त डूब गए। जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बरामद कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली थाना क्षेत्र के अलीगोल खिड़की निवासी बासित मकरानी हलीम उर्फ मुखिया व शाबान बेटा अंजार मोटर बाइंडिंग का काम करते थेत्र मंगलवार दोनों पिकनिक मनाने पहुज डैम गए थे। यहां शाबान रपटे के पास नहाने के लिए पानी में उतर गया। यहां तेज बहाव होने के चलते वह डूबने लगा। बासित की नजर जैसे ही शाबान पर पड़ी तो वह भी उसे बचाने के लिए पानी में कूद गया। उसके साथ ही कुछ युवक भी शाबान को बचाने कूदे। शाबान को बचाने की कोशिश में गहरे पानी में गोता लगाया, लेकिन शाबान का कुछ पता नहीं चला। इसी बीच शाबान एक बार फिर ...